सीएम साय हुये गोंडवाना समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल

SHARE:

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बलौदाबाजार में आयोजित गोंडवाना सामाजिक विवाह एवं महासम्मेलन में शामिल होकर 44 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनायें दीं। यह आयोजन आदिवासी ध्रुव गोंड समाज , खल्लारी महाकालेश्वर के तत्वावधान में नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में पारंपरिक गोंडी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बूढ़ा देव की पूजा-अर्चना से की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन सामाजिक एकता , सहयोग और संस्कारों को बढ़ावा देते हैं। यह ना केवल आर्थिक रूप से सहायक है , बल्कि समाज में सकारात्मक आदर्श भी स्थापित करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता राशि का चेक और आवश्यक विवाह सामग्री प्रदान की। उन्होंने प्रत्येक जोड़े को आशीर्वाद देते हुये उनके सुखद एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं , बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी में भागीदारी निभाना है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये एक संबल बनकर उभरी है , जिससे वे गरिमा के साथ अपने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह सम्पन्न कर सकें। इस अवसर पर जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और न्यूवोको सीमेंट समूह के मध्य एमओयू किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को जिले से बाहर उन्नत कोचिंग संस्थानों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया। सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करते हुये अधिकांश वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नये आवास स्वीकृत किये गये हैं। महतारी वंदन योजना से महिलायें आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में गोंड समाज की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये बलौदाबाजार और खल्लारी-सुहेला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये बीस – बीस लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा , विधायक तुलेश्वर नेताम , गोंड समाज के जिला अध्यक्ष भागबली ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल , जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव , नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन , कलेक्टर दीपक सोनी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल , गोंड समाज के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आज नवीन कृषि उपज मण्डी परिसर हेलीपेड बलौदाबाजार पहुंचने पर कलेक्टर दीपक सोनी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल , नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा गुलदस्ता भेंट ‘कर आत्मीय स्वागत किया गया।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.