संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा से विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा में विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना एवं छ.ग. राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से 56 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से ग्राम पंचायत कुदरी के आश्रित ग्राम घुठिया के धनवार पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6.50 लाख रू., ग्राम पंचायत उदयबंद में पानी टंकी से सामुदायिक भवन की ओर सी.सी.रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख रू.,ग्राम पंचायत बसंतपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50 लाख रू., ग्राम पंचायत लछनपुर में गुलाबचंद साहू के घर से बसोर पारा की ओर सी.सी.रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख रू, ग्राम पंचायत कुलीपोटा में शिव लहरे के घर से जेठू रात्रे के घर की ओर सी.सी.रोड निर्माण के लिए 2.60 लाख रू. की स्वीकृति प्रदान की गई है।
छ.ग. राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से ग्राम पंचायत पिथमपुर में यादव समाज मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रू., ग्राम पंचायत कुटरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रू.,ग्राम पंचायत धुरकोट के आश्रित ग्राम मरकाडीह में छतदार चबूतरा निर्माण के लिए 10 लाख रू. एवं ग्राम पिपरा में छतदार चबूतरा निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उपरोक्त विकास कार्यो की स्वीकृति मिलने से ग्रामवासियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने हर्ष प्रकट करते हुए जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001