संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा– करनौद गोविन्दा में रो जना हजारों लीटर कच्ची महुआ शराब का बिक्री हो रहा है लेकिन बिर्रा-बम्हनीहीह पुलिस मौन साधे हुए हैं,नाम मात्र कि कार्यवाही कर औपचारिकता निभाई जा रहीं हैं।
बिर्रा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कि खुलेआम बिक्री हो रही है,यहां पान कि गुमटी कि तरह जगह-जगह कच्ची शराब कि खुलेआम बिक्री हो रही है,वही सबरिया डेरा करनौद-गोविन्दा में रोजाना हजारों लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है,लेकिन इसकी भनक आबकारी विभाग,पुलिस को न हो ऐसा नहीं है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री करने वाले मोटा रकम ऊपर चढ़ावा के रुप में देते हैं जिससे उन्हें सरंक्षण मिल रही है।
आखिर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कब होगी कार्यवाही
अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचने वालों को बिर्रा पुलिस ने खुला छुट दे रखा है,अब आम लोगों को अवैध शराब-बिक्री करने वालों पर बिर्रा पुलिस कि कार्यवाही पर भरोसा ही कम होता जा रहा है,क्यूंकि अवैध शराब बिक्री करने वालें खुलेआम पुलिस का सरंक्षण होने का दावा भी करते हैं।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001