सभी जनप्रतिनिधि मिलकर रायगढ़ में विकास कार्यों को बढ़ाएंगे आगे-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी

SHARE:

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने 81.09 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 34 सरईभद्दर तालाब के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य का किया भूमिपूजन

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने की घोषणा, सरईभद्दर वार्ड में 50 लाख रुपये की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन

रायगढ़, / वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कल शाम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 34 सराई भद्दर तालाब में 81.09 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण कार्य का भूमिपूजन किया। जिसमें सराई भद्दर तालाब की सफाई के साथ तालाब पार का पुर्ननिर्माण, नवीन पचरी का निर्माण, लैण्ड स्केपिंग कार्य, आकर्षक लाईटिंग, बैठने हेतु कास्ट आयरन बैंच का प्रावधान, बच्चों के खेलने हेतु प्ले एक्यूमेंट, पाथवे निर्माण एवं चैन लिंक फैंसिंग कार्य का प्रावधान शामिल है। इस दौरान उन्होंने वार्ड क्रमांक 34 सराई भद्दर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर महापौर श्री जीवर्धन चौहान उपस्थित रहे।वित्त मंत्री श्रीओ.पी.चौधरी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वार्ड विकास का पहला कार्यक्रम आज वार्ड नंबर 34 सराई भद्दर में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य से हो रहा है। आगे भी इसी प्रकार से सभी वार्डो में विकास कार्य होते रहेंगे। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि विकास के नए-नए कार्य आगे भी जुड़ते रहेंगे और सभी जन प्रतिनिधि मिल कर केवल विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पिछले सवा साल में सशक्त और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे है। जिससे छत्तीसगढ़ में निरंतर विकास कार्य हो रहे है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हमारी सरकार ने किसान भाइयों को धान का सबसे अधिक मूल्य दे रही है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदा। किसानों से किये वायदे के अनुरूप किसानों को दो साल का बकाया बोनस भी दिया। साथ ही भूमिहीन मजदूरों की चिंता करते हुए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ भी किया है। लोगों के पक्के आवास के सपने को साकार करने के लिए कैबिनेट की पहली ही बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई और इन पर तेजी से काम हो रहा है। कई हितग्राहियों के आवास बनकर तैयार भी हो चुके हैं। राम लला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को अयोध्याधाम के दर्शन करवा रहे हैं। कुंभ मेले में जाने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों को भी सहयोग मिला। हर माह महतारी वंदन योजना के रूप में माताओं-बहनों के लिए खुशियों की सौगात के रूप में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि प्रदाय की जा रही है। यह राशि उनके बजट को व्यवस्थित करने एवं सपनों को पूरा करने में मदद करती है। यह महिलाओं की अपनी निधि है, वे इसे अपनी इच्छा से खर्च कर रही हैं।महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद के फलस्वरुप प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। राज्य सरकार के 13 महीने के कार्यकाल में चारों तरफ चहूंमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जो वादा किया था चाहे वह महतारी वंदन योजना हो या फिर धान का 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य या आवास का लाभ सभी कार्यों को उन्होंने शीघ्र पूरा किया है। जिसके तहत रायगढ़ में भी विकास कार्य निरंतर हो रहे है। आज रायगढ़ में सभी ओर चमकती सड़कें बन रही है। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के नेतृत्व में हम सब मिलकर रायगढ़ जिले में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।इस अवसर पर सभापति नगर निगम श्री डिग्री लाल साहू, श्री अरूणधर दीवान, श्री विजय अग्रवाल, श्री गुरूपाल भल्ला, श्री विवेक रंजन सिन्हा, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री सुरेश गोयल, श्री बब्बल पाण्डेय, श्री सुभाष पाण्डेय, श्री कौशलेष मिश्रा, श्री विकास केडिया, पार्षद श्री यादराम साहू, श्री अमरनाथ रात्रे, श्री विष्णुचरण पटेल, श्री अमित शर्मा, श्री अशोक भगत, श्री नारायण पटेल, श्री आनंद भगत, श्री मुक्तिनाथ प्रसाद, श्री महेश शुक्ला, श्रीमती आशा खडिय़ा, श्री प्रशांत यादव, श्री रामजने भारद्वाज, श्रीमती मंजू वैष्णव, श्रीमती शिव कमारी साहू, श्रीमती दुर्गा डोली देवांगन, श्री शैलेन्द्र साहू, श्री नवल पटेल, श्री रंजु संजय, श्री गोलू जायसवाल, श्री बोधराम साहू, श्रीमती सेतकुमारी चौधरी, श्रीमती सुशीला चौहान, श्री रामलाल साहू, श्री प्रशांत सिंह, श्री शांति लाल साहू, श्री मनोज गुप्ता, श्री श्याम तिवारी, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, ईई नगर निगम श्री अमरेश लोहिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

35 करोड़ रूपये की लागत से हो रहा नालंदा परिसर का निर्माण

वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि कहा कि रायगढ़ के मरीन ड्राइव में लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त नालंदा परिसर का निर्माण तेजी से चल रहा है। जो यह एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी होगी। जहां वो सारी सुविधाएं होगी जो अमूमन बड़े शहरों और विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी में देखने को मिलती है। यहां अध्ययन-अध्यापन का एक ऐसा इको सिस्टम छात्रों को मिलेगा, जिससे वे प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे। इसी तरह रायगढ़ शहर के मध्य इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन का भी काम तेजी से चल रहा है। पटेलपाली को आदर्श सब्जी मण्डी के रूप में विकसित किया जा रहा है। आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ शहर के चारों तरफ सड़क निर्माण का काम हुआ और आगे भी जारी रहेगा।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.