चंद पैसे के लिए बैंक खाता एवं एटीएम उपलब्ध कराने वालों पर थाना भटगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

SHARE:

  • * म्यूल अकाउंट धारको पर की गई कार्यवाही..

    सारंगढ-बिलाईगढ। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निमिषा पांडे द्वारा सायबर सेल सारंगढ़ के माध्यम से जिले के समस्त थाना क्षेत्र में ऑनलाइन के माध्यम से लोगों से ठगी करने वालों पर सतत नजर रखी जा रही है इसी क्रम में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना भटगांव क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा भटगांव के म्यूल अकाउंट खाता धारकों द्वारा सायबर ठगी से रकम अर्जित कर लाभ प्राप्त करने की शिकायत मिलने पर श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय अविनाश मिश्रा एवं श्रीमान एसडीओपी बिलाईगढ़ महोदय विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में म्यूल अकाउंट खाता धारक संजीत सोनी राजकुमार खांडेकर एवं दिलेश के बैंक खाता का अवलोकन करने पर उक्त खाता धारकों के खाता में अलग-अलग राज्यों से साइबर फ्रॉड का कुल 354400 रुपए प्राप्त करना पाया गया तथा उन खातों में ऑनलाइन ठगी के रकम प्राप्त होने के संबंध में देश के जिगर राज्यों में लगभग 240 ऑनलाइन शिकायत पंजीबद होना पाया गया है उक्त खाताधारकों के द्वारा ऑनलाइन ठगी के रकम प्राप्त कर अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग में लिया जाना तथा यह जानते हुए कि वह रकम किन्हीं प्रवचना पूर्ण उपायों द्वारा छल से प्राप्त किया गया रकम है तथा जिसमें साइबर फ्रॉड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए हैं उपरोक्त सभी खाता धारकों के द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर साइबर फ्रॉड कर अवैध धन अर्जित करना पाए जाने से म्यूल अकाउंट खाताधारक संजीत सोनी राजकुमार खांडेकर एवं दिलेश के विरुद्ध

  • धारा111,3(5),317(2),317(4),317(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी 1.संजीत सोनी पिता माखनलाल सोनी उम्र 34 साल ग्राम धोबानी एवं 2. राजकुमार खांडेकर पिता लच्छ राम उम्र 26 साल ग्राम झूमर पाली भटगांव को दिनांक 24.03.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।संपूर्ण कार्यवाही में भगवती प्रसाद कुर्रे थाना प्रभारी भटगांव, प्र.आर. एकराम सिदार,मोहन बजाज, युधिष्ठिर धीरहे,महिला आरक्षक रीना बघेल, आरक्षक खिलावन बघेल,शशिकांत खुटे, नरेन्द्र चंद्रा एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.