संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा – पिछले कुछ सालों से ग्राम के विद्यालयों के सामने पसरी गंदगी और नाली में व्याप्त गंदगी को ध्यान रखते हुए नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच और पंच प्रतिनिधियों ने स्वच्छता की ओर एक कदम उठाया है।दो दिन पहले शासकीय डीडीएस स्कूल प्राथमिक शाला बिर्रा के सामने की गंदगी की सफाई की गई वहीं आज वार्ड क्रमांक 1 से 4 नाली में व्याप्त गंदगी को जेसीबी के माध्यम से साफ़ किया गया।इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।इस नेक पहल में जनपद सदस्य रितेश रमण सिंह छोटू बाबा, सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू, उपसरपंच प्रतिनिधि गोपाल कश्यप,भोलाराम देवांगन सौरभ देवांगन धनसाय कश्यप,एकांश पटेल व पंच परमेश्वर उपस्थित थे।*
