Newa 24 express:- PART-02 नहर किनारे को खोदकर बनाया जा रहा अवैध शराब,किसानों को सिंचाई में हो रही परेशानी,बिर्रा पुलिस मौन

SHARE:

संवाददाता -दुर्गा प्रसाद डडसेना 

जांजगीर-चांपा :- बिर्रा थाना क्षेत्र में इनदिनों अवैध शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम मनमानी कर रहे हैं और बिर्रा पुलिस नतमस्तक नजर आ रही है,अवैध महुआ लहन को छुपाने,शराब बनाने के लिए के लिए नहर को खोदा जा रहा है जिससे किसानों को पानी सिंचाई कि समस्या हो रही है।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा थाना क्षेत्र के करनौद-गोविन्दा के बीच नहर को भी अवैध शराब कारोबारियों ने नही छोड़ रहे है,नहर को गड्ढा कर महुआ लहन को छुपाया जाता है,वही गड्ढा करके महुआ शराब भी बनाया जा रहा है,जिससे नहर का पानी किसानों को नहीं मिल पा रहा है,वही करनौद,सबरिया डेरा गोविन्दा में खुलेआम शराब बिक्री किया जा रहा है,लेकिन आबकारी विभाग,बिर्रा पुलिस मौन साधे हुई है।

अवैध शराब-बिक्री करने वालों को संरक्षण?

वही बिर्रा पुलिस द्वारा अवैध शराब-बिक्री करने वालों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है,हर गली-मोहल्लों,चौक-चौराहों में अवैध शराब कि खुलेआम बिक्री हो रही है,लेकिन मजाल है कि इसपर कार्यवाही हो सके बहरहाल news 24 express कि टीम ने अवैध शराब पर बिक्री पर मुहिम छेड़ी है,देखना होगा कि पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कब तक कार्यवाही करती है।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.