रात्रिकालीन अपराध नियंत्रण हेतु हुआ Black Panther Squad का गठन

SHARE:

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सक्ती – जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण लाने के उद्देश्य से Black Panther Squad (ब्लैक पैंथर स्क्वाड) का गठन किया गया है। यह विशेष दस्ता रात्रि एक बजे से सुबह पांच बजे तक सक्रिय रहेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगा। यह विशेष दस्ता कार / बाइक में मूवमेंट करेगा। इसमें एक प्रभारी होंगे और जोनल गश्त टीमों के अतिरिक्त यह नया विशेष स्क्वाड शहर में हो रहे रात्रिकालीन अपराधों पर संतुलन बनाने के लिये केंद्रित रहेगा। यह टीम केवल सक्ती शहर के लिये विशेष रूप से केंद्रित होगी , संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहकर एवं निरंतर मूवमेंट कर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और अपराध की रोकथाम पर विशेष ध्यान देगी।

जन भागीदारी की अपील –

पुलिस विभाग इस प्रयास में जन भागीदारी की अपेक्षा करता है। आम जनता से अपील है कि वे ‘EAGLES’ के रूप में हमारी सहायता करें। यदि रात्रि बारह बजे से सुबह पांच बजे के बीच आपको कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है , तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में 91 94791 89615 नंबर पर दें।

सूचना देने के लिये आवश्यक विवरण –

  • संदिग्ध व्यक्ति को कहाँ देखा गया ? कितने लोग थे ? हुलिया (कपड़े , रंग , कद-काठी , चेहरे के लक्षण आदि)। क्या वह बाइक , साइकिल , पैदल या किसी अन्य वाहन में था ?उसकी स्थिति और गतिविधियाँ कैसी थीं (जल्दी में था , छुपकर चल रहा था , किसी के घर या दुकान के पास संदिग्ध रूप से खड़ा था , आदि) ? जैसे ही सूचना प्राप्त होगी , ‘Black Panther Squad’ तुरंत मौके पर पहुंचकर सत्यापन करेगा और आवश्यक कार्रवाही भी करेगा। प्रायः अप्रधान अनुसंधान में दौरान पाया गया है के कैमरे उपयुक्त स्थिति में नहीं हैं , या तो ख़राब हैं , या लाइट कनेक्शन के बंद होने की वजह से ऑपरेशन में नहीं हैं। आप सभी से अपील है कि ऐसे कैमरों को सुधरवा कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें तथा इस प्रयास में पुलिस का सहयोग करें। यह पहल नागरिक सुरक्षा को सशक्त बनाने और अपराधों पर रोकथाम के लिये की गई है। पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयास से ही हम अपने शहर को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।
News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.