संवाददाता – दुर्गा प्रसाद डडसेना
जांजगीर चांपा – जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाईडीह के आश्रित ग्राम धार्मिक नगरी बरगडी में विश्व जल दिवस के अवसर पर जनपद सीईओ प्रज्ञा यादव, जनपद सदस्य श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार,एवं ग्राम सरपंच संतन महंत के उपस्थित में स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर के आप आप को साफ सफाई किया गया ,इस अवसर पर जनपद सीईओ प्रज्ञा यादव, जनपद सदस्य श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार,ग्राम संरपच संतन दास महंत,रोजगार सहायक चित्रकांत चौबे,दशरथ साहू ,कन्हैया लाल ,रमैयालाल,हरित पटेल,स्वच्छ भारत मिशन सुश्री अनीता मैडम ,भारत साहू एडीओ,समस्त आंगनबाड़ी मितानिन एवं स्वास्थ्य सहायता रिमझिम समूह की महिलाएं उपस्थित थे
जनपद सीईओ ने विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से जल संरक्षण अभियान को जनआंदोलन का रूप देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है — जीवन का आरंभ जल से हुआ है और इसका सतत प्रवाह ही जीवन की निरंतरता का आधार है।
और कहा कि आज जब दुनिया जल संकट की ओर बढ़ रही है, तब हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह जल की हर बूँद को संजोए। जनपद सीईओ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को ‘विश्व जल दिवस’ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में जल के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जल संरक्षण को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हुए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। राज्य में जन-भागीदारी के माध्यम से जल संचय को बढ़ावा दिया जा रहा है, साथ ही जल प्रदूषण नियंत्रण और जल संसाधनों के पुनर्जीवन के लिए भी योजनाबद्ध और सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
जनपद सीईओ प्रज्ञा यादव ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि जल की प्रत्येक बूँद को सहेजेंगे, इसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाएँगे और आने वाली पीढ़ियों को जल-समृद्ध भविष्य का उपहार देंगे।इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती राजेश्वरी भुवन कुम्हार ने सभी को जल सरंक्षण करने के लिए शपथ दिलाई,
