अनुशासन संयमित व्यवहार एवं जनसेवा सर्वोपरि – आईजी डॉ संजीव शुक्ला

SHARE:

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोरबा – बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (भापुसे.) द्वारा कोरबा जिले का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना परिसरों , पुलिस कार्यालयों एवं पुलिस बल की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। इस कड़ी में 20 मार्च को उनके द्वारा थाना दीपका का निरीक्षण किया गया जहां अपराध नियंत्रण , लंबित मामलों की समीक्षा एवं पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वहीं 21 मार्च 2025 को सुबह परेड निरीक्षण संपन्न हुआ , जिसमें पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे.) के साथ कोरबा पुलिस के सभी राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों सहित कुल 152 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया गया , जिसमें उनकी तकनीकी स्थिति , कार्यक्षमता एवं रखरखाव की विस्तृत जांच की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि सभी वाहन आपातकालीन परिस्थितियों में तत्परता से कार्य करने के लिये पूर्णतः सक्षम हों। इसके बाद जनदर्शन (दरबार) आयोजित कर पुलिस परिवार के सदस्यों की समस्यायें सुनी गईं तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके पश्चात सीएसपी कोरबा कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां पुलिस प्रशासनिक कार्यों , लंबित प्रकरणों , अपराध विवेचना की प्रगति एवं दैनिक कार्य प्रणाली की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान आईजी डॉ. संजीव शुक्ला (भापुसे.) ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को अनुशासन , संयमित व्यवहार एवं जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुये कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस कर्मियों को आम जनता से संवाद में संयम एवं संवेदनशीलता बनाये रखने की सलाह दी।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.