अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – जान से मारने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और युवती का बीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को थाना हथबंद पुलिस ने घेराबंदी कर दो घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 20 मार्च को प्रार्थिया द्वारा थाना हथबंद में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी विवेक मिरी द्वारा प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देते हुये , उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा युवती का वीडियो बना लिया गया तथा उक्त वीडियो को आरोपी द्वारा वायरल भी कर दिया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 58/2025 धारा 64 , 351(2) बीएनएस एवं 67(बी) आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना हथबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर घेराबंदी करते हुये आरोपी विवेक मिरी को हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देते हुये , उसके साथ दुष्कर्म करना एवं उसके वीडियो को वायरल कर देना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना हथबंद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
विवेक मिरी उम्र 22 वर्ष निवासी – देवरानी , थाना – सुहेला , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
