SHARE:

 

➡️ थाना चिल्फी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कान्हरपुर होली त्यौहार के रात्रि में गुड़ फैक्ट्री में मजदुरों द्वारा आपस में पेन्ट के जेब से पैसा निकालने की बात पर युवक की हत्या करने वाले आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

➡️ मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन मे मुंगेली पुलिस द्वारा हत्या के आरोपीगण को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

➡️ आरोपीगण हत्या कर उत्तरप्रदेश फरार होने के फिराक में थे जिसे मुंगेली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते 24 घण्टो के अंदर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

प्रार्थी बृजलाल मरावी पिता चैन सिंह मरावी जाति बैगा उम्र 20 वर्ष सा0 मजूरहा चौकी खुड़िया थाना लोरमी जिला मुंगेली का रहने वाला है जो गुड़ फैक्ट्री ग्राम कान्हरपुर चौक के पास थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ०म० को होली त्यौहार होने से स्थानीय सभी मजदुर अपने-अपने गांव चले गये थे कि दिनांक 13.03.2025 को प्रार्थी तथा चिंटू कश्यप, सोनू उर्फ जावेद, रविंन्दर कश्यप, दीपक कश्यप, सचिन कुमार कश्यप, धरर्मेन्दर कश्यप सभी एक ही गांव ग्राम सुरूरपुर थाना बागपात जिला बागपात (उ0प्र0) के है जो वर्तमान मे गुड़ फैक्ट्री ग्राम कान्हरपुर चौक के पास थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ0ग0 में रहकर मजदुरी का काम करते है कि दिनांक 13.03.2025 के रात्रि करीब 09-10 बजे सभी मिलकर गुड़ फैक्ट्री के तखत में बैठ कर शराब पिये खाना खाये इसी दौरान रविन्दर कश्यप बोला कि मेरे जेब में रखे 30,000 रूपये को सोनू उर्फ जावेद तथा चिंन्टू कश्यप को बोला कि तुम लोग मेरे पैसे को निकाले हो कहां छुपाये हो बताओं कह कर मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते तुम्हें आज जान सहित खत्म कर दुगां कहते रविन्दर तथा उसका भाई दीपक कश्यप दोनों एक राय होकर मृतक सोनू उर्फ जावेद एवं चिन्दु कश्यप को फैक्ट्री अंदर रखे गुड़ खोने के लोहे के खुरपा तथा बांस के डण्डों से दोनों के द्वारा लगातार मारते रहा तब वहां मौजूद धरमेंन्दर तथा सचिन ने दोनों को बीच बचाव करने आये तो रविन्दर और दीपक ने तुम भी इसमें शामिल हो कह कर बांस के डण्डा तथा लोहे के खुरपे से मारपीट किया, मारपीट से सोनू उर्फ जावेद (मृतक) को पुरे हाथ पैर शरीर तथा सिर में गंभीर चोंट लगने से गुड़ फैक्ट्री के सामने पुरानी सुसायटी के पास मौत हो गई है तथा चिंन्टू के सिर हाथ पैर चेहरा में काफी गंभीर चोट आई है,जिसका वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है की रिपोर्ट पर थाना चिल्फी मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही के द्वारा मौका पहुंचकर पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल का फोरेन्सिक टीम द्वारा बारिकी से निरीक्षण किया गया व दोनो आरोपीगण रविन्दर एवं दीपक उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 01. रविंन्दर कुमार कश्यप पिता बृजपाल 02 दीपक कश्यप पिता बृजपाल दोनों निवासी ग्राम सुरूरपुर थाना बागपात जिला बागपात (उ0प्र0) की घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये आरोपीगण से घटना मे प्रयुक्त लोहे खोने का खुरपा, बांस की डण्डा जप्त कर विधिवत गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चिल्फी उपनिरी. हरीश साहू, सउनि लवसिंह ध्रुव, प्र.आर. सिद्धेश्वर बंजारे, आर. प्रशांत कुर्रे, पुरूषोत्तम ध्रुव, विजय साहू, म.आर. संगीता बर्मन की अहम भुमिका रही।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.