अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुप्तीनुमा चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने के दो आरोपियों को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी पवन यादव निवासी रामसागर वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत माह 04 फरवरी की रात्रि साढ़े आठ बजे वह अपने साथियों के साथ मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा तमन्ना चौक के पास खड़ा था। इसी बीच आरोपी सुनील यादव एवं विष्णु यादव अपने अन्य साथियों के साथ वहां आया और यहां पर खड़ा होकर क्यों चर्चा कर रहे हो ? कहते हुये गाली गुप्ता करने लगा। जिसे मना करने पर आरोपियों द्वारा अपने पास रखे गुप्ती नुमा चाकू को दिखाकर प्रार्थी एवं उसकी साथियों को डराने लगा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का आदि से मारपीट किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 296 , 351(2) , 115(2) , 3(5) बीएनएस एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में गवाहों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सुनील यादव एवं विष्णु यादव को भी हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी पक्ष के साथ गुप्तीनुमा चाकू दिखाते हुये , जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
सुनील यादव उर्फ चेन्दरी उम्र 20 वर्ष निवासी – मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर और विष्णु यादव उम्र 46 वर्ष निवासी – मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।
