अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने अपने दो दिवसीय जांजगीर-चांपा प्रवास के दौरान आज जिले के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन , जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से प्रकृति का संतुलन बनाये रखने , जल संचयन को बढ़ाने , पर्यटन को बढ़ावा देने , टीबी उन्मूलन , जैविक खेती , रेडक्रास , स्वच्छ भारत मिशन , असहाय / परित्यक्ता एवं वृद्धजनो की सहायता करने , सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने , मादक पदार्थों के परिवहन / विक्रय / भंडारण को प्रतिबंधित करने जैसे अन्य विषयों का धरातल पर उचित क्रियान्वयन करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये , जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। राज्यपाल डेका ने कहा कि जिले का कोसा शिल्प प्रसिद्ध है इसे और अधिक पहचान देने के लिये कोसा वस्त्रों में नई तकनीक व डिजाइन को बढ़ावा दिया जाये , जिससे देश-विदेश के लोग खासकर युवा वर्ग कोसा वस्त्रों के प्रति आकर्षित हों और इसके व्यापार को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि स्कूल , कालेज ड्रापआउट युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर शिक्षा प्रदान की जाये तो ऐसे युवा रोजगार की ओर आगे बढ़ेगे और समाज के प्रति उनकी दिशा सकारात्मक होगी। राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण , जल संचयन व भू-जल स्तर में वृद्धि हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण करने व उनका उचित देखभाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ों का अत्याधिक महत्व है एवं प्रकृति का संतुलन बनाये रखने हेतु पौधरोपण आवश्यक है। उन्होंने जिले मे एक पेड़ मां के नाम , कैम्पा के तहत किये गये वृक्षारोपण की जानकारी ली तथा सभी अधिकारी-कर्मचारियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं उसे संरक्षित करने कहा। उन्होंने गिरते भू जल स्तर में वृद्धि हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग की उपयोगिता पर बल देते हुये शासकीय एवं निजी भवन में निश्चित रूप से बनाने के निर्देश दिये। साथ ही अमृत सरोवर , जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों के माध्यम से पेयजलापूर्ति और जल स्तर ऊपर उठाने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। राज्यपाल ने कहा कि किसानों को जैविक खेती से बहुत फायदा मिलेगा , इसके लिये विशेष तौर पर कार्य करने की जरूरत है। जैविक कृषि में किसानों के विकास की असीम संभावनायें हैं , हमें इस दिशा में कार्य करते हुये किसानों को समृद्ध बनाने के लिये कार्य करना है और उनकी मदद करनी है। कृषि तथा वन दो ऐसे क्षेत्र हैं , जिनमें ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि किसानों से लगातार मिलते रहे और उन्हें जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित करें। उन्हें नवीनतम तकनीक तथा नवाचार के संबंध में जानकारी देते रहे और उनकी मदद करें। राज्यपाल रमेन डेका ने जिले में टीबी के संबंध में चल रहे अभियान नि:क्षय निरामय छत्तीसगढ़ सौ दिवसीय पहचान एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में निःक्षय निरामय अभियान के अंतर्गत किये गये कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटना से होने वाली जनहानि के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। साथ ही सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिये वाहनो के मालिकों की बैठक लेकर उनके वाहन चालकों की समय-समय पर कॉउंसलिंग करने एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने व मादक पदार्थाे का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ बच्चों एवं युवाओं के लिये बहुत घातक है , उन्होंने बच्चों एवं युवाओं को नशीले पदार्थों से दूर रखने के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिये। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी आर प्रसन्ना , कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित जिले के प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
माँ के नाम लगाया रूद्राक्ष का पौधा
महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने आज जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टोरेट परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रूद्राक्ष का पौधारोपण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पौधरोपण करने और इसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का संदेश दिया। इस दौरान राज्यपाल ने कलेक्टोरट परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों और उनके आदर्शों को याद करते हुए स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले , राज्यपाल के सचिव सी आर प्रसन्ना एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
हितग्राहियों को किया ट्रायसाइकिल एवं पोषण आहार किट वितरित
राज्यपाल रमेन डेका ने जांजगीर कलेक्टोरेट परिसर में ग्राम रहसबेड़ा अकलतरा निवासी धनवा खांडे एवं ग्राम मुरलीडीह निवासी निरंजन सूर्यवंशी को बैटरी चलित ट्रायसाइकिल प्रदान किया। साथ ही उन्होंने श्रीमती सुमित्रा बाई मेहर , दिनेश कश्यप को टीबी का पोषण आहार किट वितरित किया। इस दौरान उन्होंने निःक्षय निरामय मित्र प्रमाण पत्र का भी वितरण किया।
