- अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
- बलौदाबाजार भाटापारा – शराब के नशे में अश्लील गाली गलौज कर चाकू एवं तलवार लहरा कर भयभीत करते हुये जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपियों को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 16 मार्च को प्रार्थी लिकेश्वर साहू निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसी दिन शाम लगभग छह बजे प्रार्थी अपने घर में था। उसी समय घर के पीछे तरफ आरोपी गोलू यादव एवं दुर्गेश यादव द्वारा शराब के नशे में जोर-जोर से अश्लील गालियां दिया जा रहा था , जिसे प्रार्थी एवं उसकी पत्नी द्वारा मना किया गया एवं समझाने की कोशिश किया गया। किंतु आरोपियों द्वारा उनकी बात नहीं सुना गया एवं उनके द्वारा प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को अश्लील गाली गलौज कर , हाथ में रखे चाकू एवं तलवार को लहराकर जान से मारने की धमकी दिया जाने लगा , जिससे भयभीत होकर प्रार्थी एवं उसकी पत्नी दोनों घर के अंदर चले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 153/2025 धारा 292 , 351(2) बीएनएस एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुये आरोपी गोलू यादव एवं दुर्गेश यादव को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को अश्लील गाली गलौज कर चाकू एवं तलवार दिखाकर , भयभीत करते हुये जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना भाटापारा शहर पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
गोलू उर्फ जोगेश्वर यादव उम्र 48 वर्ष निवासी – शक्ति वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर एवं दुर्गेश यादव उम्र 38 वर्ष निवासी – धुरंधर वार्ड भाटापारा , थाना – भाटापारा शहर , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001