पं. कृष्णा महाराज के श्रीमुख से सलका में कल से होगा श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

SHARE:

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सूरजपुर – अनन्तकोटि ब्रह्माण्ड नायक परात्पर परमब्रह्म परमात्मा की असीम अनुकम्पा से सलका ( भैयाथान) में आज से संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है। इसके प्रवक्ता पं० श्री कृष्णा जी महाराज अम्बिकापुर वाले ( रमणरेती श्रीधाम वृंदावन) होंगे। यह कथा प्रतिदिन सायं पांच बजे से हरि इच्छा तक प्रवाहित होगी। कथा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये नि:शुल्क श्रीमद्भागवत प्रवक्ता पं० श्री कृष्णा जी महाराज ने अरविन्द तिवारी को बताया कि इस संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का शुभारंभ कल 19 मार्च बुधवार से होगी , प्रथम दिवस कलश स्थापना के साथ श्री भागवतजी का महात्म्य और भक्ति कथा का वर्णन होगा। इसके बाद 20 मार्च गुरूवार को पांडव प्रसंग – गोकर्ण चरित्र और ध्रुव चरित्र , 21 मार्च शुक्रवार को अजामिल चरित्र – प्रहलाद चरित्र और कपिलोख्यान , 22 मार्च शनिवार को श्रीभगवान के अनेकों अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव , 23 मार्च रविवार को बाल लीला – माखनचोरी और गोवर्धन पूजा , 24 मार्च सोमवार को महारास – कंस वध और रूकमणि विवाह एवं 25 मार्च मंगलवार को सुदामा चरित्र – व्यास पूजन – चढ़ोत्तरी एवं कथा विश्राम होगी। इसी कड़ी में 26 मार्च बुधवार को हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कथा के आयोजक देवकी अशोक उपाध्याय ने सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों से निर्धारित समय पर कथा पांडाल में पहुंचकर कथा श्रवण करते हुये पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.