रायगढ़, होली के मद्देनजर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 8 मार्च को जुटमिल स्थित पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड के पास मटन मार्केट में युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद टीआई जूटमिल मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। इसी बीच धरपकड़ अभियान में फरार चल रहे तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
मारपीट की घटना में पीड़ित प्रेम सारथी (21) निवासी धनागर कटहरी फोकटपारा, थाना कोतरारोड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 मार्च की शाम करीब 4:30 बजे आरोपी विकास चौहान, मार्शल यादव, विकास वैध उर्फ लादेन यादव ने पुरानी रंजिश के चलते उसे गाली-गलौज कर शराब की बोतल और मुक्कों से हमला किया। शिकायत के आधार पर थाना जुटमिल में अपराध क्रमांक 67/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में और धाराएं जोड़ी गईं, जिसके बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरू हुई।
आज पुलिस ने आरोपी विकास चौहान (26), विकास वैध (25) और विशाल यादव उर्फ लादेन यादव (20) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
एसपी दिव्यांग पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जाए और सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। त्योहार के नाम पर उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Author: News-24 Express
Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001