Breaking News
जंगली सुअर का झुंड देखने में गतवा क्षेत्र में मचा हड़कंप खबर प्रकाशन के बाद जागा प्रशासन,जनपद सीईओ ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर का निरीक्षण कर जल निकासी समेत स्लैब चुरी से पाटने दिया निर्देश,छात्रों ने मीडिया का किया धन्यवाद शादी में सामान्य विवाद की रंजिश में हुए हत्या कि फरार आरोपी महिला सेमरिया से गिरफ्तार ,बिर्रा पुलिस कि कार्यवाही, 3 लोगों कि पहले हो चुकी है गिरफ्तारी नवपदस्थ थाना प्रभारी बिर्रा पुलिस निरीक्षक जयकुमार साहू से प्रेस क्लब बिर्रा के सदस्यों ने किया सौजन्य मुलाकात तमनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सड़क हादसे के बाद मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर, अन्य आरोपियों की तलाश तेज जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 5 जुलाई को होगा आयोजित

चांपा सेवा संस्थान के होली मिलन समारोह में आज शामिल होंगी कौशल्या साय

SHARE:

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

  • चांपा – नगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था चांपा सेवा संस्थान के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन आज बुधवार को कोरबा रोड स्थित मित्तल निवास में संपन्न होगा , जहां विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय उपस्थित रहेंगी। संस्थान हर साल होली मिलन को विशेष और यादगार बनाने के लिये अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस वर्ष भी कार्यक्रम में फूलों की होली , सूखी होली , गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक , समाजसेवी , व्यवसायी और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुये विशिष्ट अतिथि भी शिरकत करेंगे। संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं , बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने का अवसर भी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये चांपा सेवा संस्थान हर साल यह आयोजन करता है , जहां सभी लोग एकत्र होकर पुराने गिले-शिकवे भुलाकर प्रेमपूर्वक होली मनाते हैं। इस बार कार्यक्रम की खास बात फूलों की होली होगी , जिसमें रंगों की बजाए फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली जायेगी। इसके साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम और लोकगीतों की प्रस्तुतियां भी होंगी , जो इस आयोजन को और खास बनायेंगी। संस्थान की ओर से यह भी बताया गया कि कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द का संदेश भी दिया जायेगा। रासायनिक रंगों से बचने और सूखी होली खेलने का आग्रह किया जायेगा , ताकि सभी लोग सुरक्षित और खुशहाल होली मना सकें। आयोजन समिति के अनुसार समारोह में शहर की कई जानी-मानी हस्तियां और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल होंगे। वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय का विशेष सम्मान किया जायेगा। इस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नगरवासियों में इसे लेकर भारी उत्साह है। चांपा सेवा संस्थान का यह प्रयास निश्चित रूप से नगर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध करेगा।
News-24 Express
Author: News-24 Express

Ankush kumar Bareth Mangla Chowk in Bilaspur, Chhattisgarh 495001

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.