- इस अभयारण्य की खास बातें:
-
- इसका नाम बार और नवापारा वन गांवों के नाम पर रखा गया है.
- इसका नाम बार और नवापारा वन गांवों के नाम पर रखा गया है.
- बालमदेही नदी इसकी पश्चिमी सीमा बनाती है और जोंक नदी इसकी उत्तर-पूर्वी सीमा बनाती है.
- यह अभयारण्य भारतीय बाइसन (गौर) के बार-बार देखे जाने के लिए प्रसिद्ध है.
- चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर आमतौर पर यहां देखे जाते हैं.
- इस अभयारण्य में चाय, साल और मिश्रित वनों का भंडार है.
- इसकी स्थापना साल 1976 में हुई थी.
इस अभयारण्य में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक इन चीज़ों का मज़ा ले सकते हैं:
- तेंदुए, चीतल, और बाइसन देखना
- जंगली जानवरों को देखना
- वन्यजीव अभयारण्य के भंडारित वनों का दीदार करना
