बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार ज़िले में है. यह रायपुर से करीब 100 किलोमीटर और महासमुंद शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर है. 

SHARE:

  • इस अभयारण्य की खास बातें:
    • इसका नाम बार और नवापारा वन गांवों के नाम पर रखा गया है. 
  • बालमदेही नदी इसकी पश्चिमी सीमा बनाती है और जोंक नदी इसकी उत्तर-पूर्वी सीमा बनाती है. 
  • यह अभयारण्य भारतीय बाइसन (गौर) के बार-बार देखे जाने के लिए प्रसिद्ध है. 
  • चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर आमतौर पर यहां देखे जाते हैं. 
  • इस अभयारण्य में चाय, साल और मिश्रित वनों का भंडार है. 
  • इसकी स्थापना साल 1976 में हुई थी. 
इस अभयारण्य में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक इन चीज़ों का मज़ा ले सकते हैं: 

  • तेंदुए, चीतल, और बाइसन देखना
  • जंगली जानवरों को देखना
  • वन्यजीव अभयारण्य के भंडारित वनों का दीदार करना
News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.