ट्रांसफार्मर पर चढ़ा व्यक्ति, डायल 112 की तत्परता से सुरक्षित बचाव

SHARE:

रायगढ़। भूपदेवपुर क्षेत्र के चपले मार्ग पर बुधवार सुबह एक व्यक्ति के ट्रांसफार्मर पर चढ़ने की सूचना पर डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित बचा लिया। सुबह करीब 11 बजे डायल 112 को घटना की जानकारी मिलते ही आरक्षक सुरेश सिदार और पवन डनसेना मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद बिजली ऑपरेटर प्रेम यादव और दीपक पटेल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति अचानक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया था, जिसे देखते हुए उन्होंने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर दी और पुलिस को सूचना दी।मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, वह व्यक्ति ट्रेन से उतरा और दौड़ते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। उसकी हरकतों को देखकर उसकी मानसिक स्थिति असामान्य प्रतीत हो रही थी। डायल 112 टीम और स्थानीय लोगों ने काफी प्रयासों के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा। जब आरक्षक सुरेश सिदार ने उससे बातचीत की, तो उसने अपना नाम मनोहर लोहारा (52), निवासी दतिया, जिला गुमला, झारखंड बताया। बातचीत में मनोहर सामान्य लगा और उसने बताया कि वह ट्रेन से अपने घर जा रहा था, लेकिन चपले के पास ट्रेन रुकने पर नीचे उतरा और ट्रेन छूट गई। मनोहर ने यह भी बताया कि वह कई दिनों से भूखा था, जिस पर डायल 112 टीम ने उसे भोजन कराया और नए कपड़े उपलब्ध कराए। आरक्षक ने उसके परिवारजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी, जिसके बाद वे उसे लेने रायगढ़ आने के लिए रवाना हुए। थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक सीताराम ध्रुव द्वारा उसे घर तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराई गई। बाद में पत्थलगांव में मनोहर को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।डायल 112 स्टाफ और पुलिस की मानवीय पहल से न केवल एक अनहोनी टली बल्कि जरूरतमंद व्यक्ति को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया गया, जिससे समाज में पुलिस की संवेदनशीलता और सेवा भाव का परिचय मिला।

News-24 Express
Author: News-24 Express

Leave a Comment

LIVE TV
सबसे ज्यादा पड़ गई
यूट्यूब वीडियो
This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found with the ID 5.

Go to the All Feeds page and select an ID from an existing feed.