सारंगढ़ बिलाईगढ़ – विभिन्न महिला स्व सहायता समूह से ऋण किस्त की राशि वसूली कर जा रहे वसूली एजेंट से लूट की घटना को अंजाम देकर तीन वर्षों से फरार आरोपी को थाना सरिया पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को चोरी , लूट , डकैती में संलिप्त/फरार व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में लूट के प्रकरण में पूर्व में शामिल फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा ने अरविन्द तिवारी को बताया थाना सरिया के अपराध कमांक 75/2022 धारा 392 , 34 भादवि के प्रकरण में प्रार्थी राजकुमार बाघ पिता सनातन बाघ उम्र 27 वर्ष निवासी अंतरझोला थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ०ग०) द्वारा थाना सरिया में इस आशय से लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह अविरल फायनेंस लिमिटेड कंपनी के उप शाखा सारंगढ़ में सीनियर सेल्स ऑफिसर/वसूली एजेंट का कार्य करता है। घटना दिनांक 07 अप्रैल 2022 के दोपहर लगभग डेढ़ बजे ग्राम कोतरा डीपा विभिन्न महिला स्व-सहायता समुह से ऋण किस्त की जुमला राशि 52158 रूपये वसूली कर सारंगढ़ की ओर अपने अन्य सहकर्मी के साथ जा रहा था। तभी ग्राम कोतरा नाला के मोटर सायकिल एच०एफ० डिलक्स में सवार तीन नकाबपोश आरोपी इनके पास आकर इनके रूपये रखे बैग , मोबाईल एवं जुमला नगदी रकम 52158 रूपये को लूटकर भाग गये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। विवेचना दौरान प्रकरण में संलिप्त आरोपियान मोह० रमजान उर्फ बबलू पिता स्व० मोह० दुल्ला खान उम्र 51 वर्ष निवासी ईदगाह मोहल्ला रजियामपुर (राजगांगपुर) थाना रजियामपुर (राजगांगपुर) जिला सुन्दरगढ़ (ओडिसा) और रमजान अली उर्फ बल्ला पिता स्व० चाँद अली उम्र 35 वर्ष निवासी चिल्हाटी धनवार पारा स्कुल के पास थाना सरकण्डा बिलासपुर जिला बिलासपुर (छ०ग०) को पूर्व में गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही किया गया है। जबकि प्रकरण में संलिप्त तीसरा आरोपी तुलसी सतनामी घटना पश्चात लगातार फरार था। जिसे आज सरिया पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी सउनि० टीकाराम खटकर , सउनि० सुमन कुमार चौहान , प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर पण्डा और आरक्षक श्रवण टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
तुलसी सतनामी उर्फ नानू उर्फ माईकल पिता स्व० बसंत उर्फ जगदीश सतनामी उम्र करीबन 34 वर्ष निवासी – सेमरिया , थाना – पामगढ़ , जिला – जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़)।
