तिलगा (रायगढ़):- शास. उच्च.मध्य.तिलग वि.ख. व जिला रायगढ़ ने पूरे धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
कार्यक्रम की रूपरेखा:-
सरस्वती वंदना:- श्री सी एस वैष्णव सर, विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ द्वारा , सरस्वती पूजन का शुभारंभ माल्यार्पण के साथ श्री दिनेश कुमार अग्रवाल प्राचार्य, एवं कमल कुमार पटेल व्याख्याता गणित ने किया।
सरस्वती माता आरती की प्रभारी सुश्री पद्मावती दीवान एवं श्रीमती दीपा चौहान व्याख्याता सहित ज्योति साव,प्रतिभा राठिया कक्षा 12वी,आरती साव,कशिश यादव, गीतू बेहरा,सीता राठिया, श्रद्धा चौहान एवं उनके टीम द्वारा सामूहिक आरती किया गया।
आरती साव कक्षा 10वी वी उनकी टीम द्वारा “वीणा वादिनी ज्ञान दायिनी अपनी दया बरसा देना” के बोल पर मनमोहक भजन से पूरा स्कूल प्रांगण को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया।
व्यक्तिगत भजन पूजन आरती का दौर चलता इस दौरान प्राथमिक/माध्यमिक शाला तिलगा के बच्चों द्वारा किया गया सामूहिक आरती गीत से भी माता सरस्वती मंच गुंजायमान हुआ।
अंत में समस्त छात्र छात्राओं सहित स्टाफ को नारियल, केला,सेव,बूंदी,लाई एवं मोहनभोग का प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर बिनेश भगत,श्रीमती एलिज़बेथ तिर्की,प्रेमदान एक्का,श्रीमती भगवती कंवर, लेवंत कुमार चौधरी (व्याख्याता), चूणामणि श्रीवास, संजय कुमार आमो। (विज्ञान सहायक) एवं सविता चौहान (सफाई कर्मचारी),सुश्री तिजो राठिया प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तिलगा, श्रीमती माधुरी केरकेट्टा पूर्व माध्यमिक शाला एवं उनकी स्टाफ द्वारा पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भजन आरती में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का छायांकन संजय कुमार आमो ने किया।
उकताशय की जानकारी बिनेश भगत व्याख्याता अंग्रेजी शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलगा ने प्रेषित किया है।
